मुजफ्फरनगर। छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने डीएवी कॉलेज व चौधरी छोटूराम कॉलेज में धरना दिया और कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में छात्रों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई है।
रालोद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सार्थक लतियां के नेतृत्व में छात्रों ने डीएवी कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद चौधरी छोटूराम कॉलेज पहुंचकर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्र लंबे समय से अपनी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं और लगातार धरना-प्रदर्शन करने को विवश हैं। इस दौरान छात्रों ने मांग की कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। इस दौरान काजी फैज, छात्र नेता मयंक बालियान, नोनू बाल्यान, अरशद, अमन जैन जैसे छात्र नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले डीएवी कॉलेज में धरना देकर छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया था और जब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आज फिर धरना देना पड़ा.
.
News Source: https://royalbulletin.in/muzzafarnagar-news/Rashtriya-Lok-Dal-Student-Assembly-protested-in-DAV-College/cid9799770.htm