मेरठ, 24 जनवरी (प्र)। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास स्थित वेंकटेश्वर संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. राजीव त्यागी ने समस्त उपस्थित स्टाफ एवं छात्राओं से अपील की कि वे “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की शपथ दिलाकर “नारी अधिकारिता अभियान” के महाकुंभ में सक्रिय योगदान दें.
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वेंकटेश्वर संस्थान के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में मातृशक्ति सम्मान समारोह और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शपथ समारोह कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरी, प्रो-चांसलर डॉ. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रो. राकेश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
अपने संबोधन में समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज देश की बेटियां पढ़ाई, खेल, कला, साहित्य, चिकित्सा सेवा, नर्सिंग और अन्य सामाजिक/देश सेवा के क्षेत्र में बेटों से आगे निकल रही हैं. . लेकिन विडंबना यह है कि जिस देश में कन्याओं को दुर्गा (शक्ति अवतार) के रूप में पूजा जाता है, वहां आज भी पूरे एशिया महाद्वीप में कन्या भ्रूण हत्या के मामले सबसे ज्यादा हैं। इस राष्ट्रीय अभिशाप के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर इसे पूरी तरह से रोकना सरकार की ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
प्रो चांसलर डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि आज वेंकटेश्वर ग्रुप मातृशक्ति का सम्मान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वेंकटेश्वर ने विश्व की आधी आबादी द्वारा पूजित मातृशक्ति को नमन करते हुए सभी से “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ” अभियान का हिस्सा बनकर “नारी सशक्तिकरण” में अपना योगदान देने की अपील की।
मातृशक्ति सम्मान समारोह को सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रो. राकेश यादव, संयुक्त कुलसचिव डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अन्ना एरिक ब्राउन ने भी संबोधित किया. सम्मानित होने वाली बालिकाओं और शिक्षिकाओं में शिल्पी कश्यप, सरिता राजपूत, पूजा ऐरी, प्रतिभा, रीना नेगी, नीमा विष्ट, नेहा, पूजा कुमारी, पूजा सिजवाली, वैशाली प्रमुख हैं। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, कुलदीप, डॉ. एसएन साहू, अरुण कुमार गोस्वामी, डॉ. विवेक सचान व मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे.
.
News Source: https://meerutreport.com/matrishakti-samman-samaroh-and-beti-bachao-beti-padhao-oath-ceremony-and-awareness-rally-on-national-girl-child-day-in-venkateshwara/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=matrishakti-samman-samaroh-and-beti-bachao-beti-padhao-oath-ceremony-and-awareness-rally-on-national-girl-child-day-in-venkateshwara