मेरठ 22 जनवरी (प्र)। सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी अंजनी शक्तिपीठ शनिधाम मंदिर, पश्चिमी रोड, महामंडलेश्वर महेंद्र दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा के पावन सानिध्य में शनि अमावस्या के शुभ अवसर पर सुबह शनि महाराज का पंचामृत स्नान किया गया, जिसके बाद विशाल मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को मंदिर परिसर में बड़े ही भव्य तरीके से महाआरती का आयोजन किया गया।
शनि महाराज के जयकारे से पूरा क्षेत्र सूना हो गया, इसके बाद महाराज श्री ने सनातन धर्म के अंग बागेश्वर धाम पर लगाए जा रहे अनैतिक आरोपों के चलते समाज के लोगों से इस तरह के किसी भी भ्रामक प्रचार में लिप्त न होने का आव्हान किया. हमें बागेश्वर धाम की सरकार के साथ पूरी तरह से सनातन धर्म का वाहक रहना है। इस मौके पर नितिन बालाजी, सचिन कौंसल जतिन, देवेंद्र अग्रवाल, राजेश कुमार सचिन, कपिल, अनिल शर्मा, गोपी आदि मौजूद रहे।
.
News Source: https://meerutreport.com/maha-aarti-performed-on-the-festival-of-shani-amavasya/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=maha-aarti-performed-on-the-festival-of-shani-amavasya