Home Breaking News बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.45 लाख केस आए सामने, लगभग 800...

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.45 लाख केस आए सामने, लगभग 800 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.45 लाख केस आए सामने, लगभग 800 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस क्रम में हर रोज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में आने वाले नए मामलों की संख्या आज भी सवा लाख से अधिक है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 1,45,384 नए मामले आए और 794  संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,32,05,926 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है। संक्रमण के इन आंकड़ों से संक्रमित देशों में भारत तीसरे नंबर पर है। पहला नंबर अमेरिका का है और दूसरा ब्राजील का।बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.45 लाख केस आए सामने, लगभग 800 लोगों की मौतटेस्टिंग के आंकड़े-

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए। मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और संक्रमण से स्वस्थ हो डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है।

Must Read

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.45 लाख केस आए सामने, लगभग 800 लोगों की मौत