Home Breaking News 150 से अधिक शिक्षक ‘सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से सम्मानित

150 से अधिक शिक्षक ‘सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से सम्मानित

150 से अधिक शिक्षक ‘सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से सम्मानित

दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान मे शिक्षक दिवस के अवसर पर’वेंक्टेश्वरा शिक्षक सम्मान-2020’का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले 150 शिक्षको को ’सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’’ देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूरे यूपी में दसवी एवं बारहवी एवं दसवी दोनो के टाॅपर देने वाले ंबडौत (बागपत) के श्रीराम इन्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य समेत तीन शिक्षको को ’द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान’ से विभूषित किया गया।

इसके साथ ही पचास गैरशिक्षण कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि शिक्षा, शिक्षक एवं छात्र के जीवन मे इससे बडा कोई दिवस नहीं होता।संस्थान के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि ’’शिक्षक सिर्फ भाग्य निर्माता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता भी होते है। समारोह को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, समूह सीईओ डाॅ0 डी0एन0राव, कुलसचिव पीयूष पाण्डे एवं निदेषक ऐकेडमिक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर संस्थान के छात्रो ने अपने गुरुओ के सम्मान मे शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इसके बाद समूह चेयरमैन एवं प्रतिकुलाधिपति ने शिक्षको को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, तुलसी का पौधा एवं शाॅल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ0 अलका सह, स्मृति श्रीवास्तव, अंजलि शर्मा, डाॅ0 अन्ना ब्राउन, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 प्रेम साहनी, अरुण गोस्वमाी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Must Read

150 से अधिक शिक्षक ‘सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड’ से सम्मानित