हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में पकड़े गए 1650 बिजली चोरों ने अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया है। ऐसे में उनके कनेक्शन पर खतरा मंडरा रहा है। विभाग कभी भी कनेक्शन काटकर कार्रवाई कर सकता है। दो किलो तक के 1500 उपभोक्ता तथा पांच किलोवाट से अधिक क्षमता वाले 150 उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े गए जिन्होंने अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया है। ऐसे में विभाग जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहा है। ऐसा ना करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का फैसला विभाग ने लिया है।
HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869
Previous articleगणतंत्र परेड का हुआ पूर्व रिहर्सल
.
News Source: https://ehapurnews.com/will-the-connections-of-1650-electricity-thieves-be-cut/