Home Breaking News मवाना ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतों में 1765 नए मतदाता बने

मवाना ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतों में 1765 नए मतदाता बने

मवाना ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची जारी हो चुकी है। सभी ग्राम पंचायतों में कई माह की कसरत के बाद 1765 नए मतदाता बने हैं और 94 मतदाताओं ने अपने नामों में संशोधन कराया है, जबकि 377 ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। ब्लाक के गांव मवाना खुर्द में सबसे अधिक नए मतदाता बनाये गये है। इस ग्राम पंचायत में 137 नये मतदाता बने हैं। यह मतदाता सूची चुनाव आयोग को भेज दी गई है। उधर पंचायतों की पुनरीक्षित मतदाता सूचियों की फाइनल लिस्ट सामने आते ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं।मवाना ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतों में 1765 नए मतदाता बनेग्राम पंचायत चुनाव होने में अब अधिक वक्त बाकी नहीं रह गया है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की मतदाता सूची जारी कर दी है। पुराने और नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके गांवों की सरकार चुनेंगे। पंचायत निर्वाचन चुनाव कार्यालय के अनुसार पंचायतों में वोटर बनने में युवाओं ने जमकर उत्साह दिखाया है।

Must Read

मवाना ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतों में 1765 नए मतदाता बने