Home Breaking News 20 घंटे जाच होगी तो ही बनेंगे 250 लाइसेंस

20 घंटे जाच होगी तो ही बनेंगे 250 लाइसेंस

अच्छे के लिए बनाए नियम किस तरह से व्यवस्था विरोधी हो जाते हैं, परिवहन विभाग में इसकी कई बानगी मिल जाएंगी। इसका एक उदाहरण प्रस्तुत है। मुख्यालय स्तर से स्थाई लाइसेंस के लिए 250 स्लाट निर्धारित हैं। जबकि जांच केवल एक आरआइ के जिम्मे है। सवाल उठता है कि एक संभागीय निरीक्षक एक दिन में इतने लोगों का टेस्ट कैसे ले सकता है।20 घंटे जाच होगी तो ही बनेंगे 250 लाइसेंससरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर बड़ा बजट व्यय करती है। पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी प्रक्रिया और संसाधन जुटाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होती। ऐसा तब है जब सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं के पीछे चालक की वाहन चलाने की योग्यता की मुख्य भूमिका होती है। आरटीओ डा. विजय कुमार ने बताया कि लाइसेंस बनवाने वाले हर आवेदक के लिए ट्रैफिक रूल ड्राइविग के बेसिक नियम बताने के लिए 40 मिनट की कार्यशाला में भाग लेने की व्यवस्था की गई है।

Must Read

20 घंटे जाच होगी तो ही बनेंगे 250 लाइसेंस