Home Breaking News दो सौ रुपये अर्जेंट फीस, शाम तक डिग्री

दो सौ रुपये अर्जेंट फीस, शाम तक डिग्री

दो सौ रुपये अर्जेंट फीस, शाम तक डिग्रीप्रमाण पत्रों की जांच के बीच चौ.चरण सिंह विवि अर्जेंट फीस जमा करने पर छात्रों को उसी दिन डिग्री उपलब्ध कराएगा। यदि छात्र ने सुबह आवेदन किया है तो शाम तक डिग्री मिलेगी और यदि आवेदन दुपहर बाद हुआ है तो अगले दिन। विवि ने केंद्र पर डिग्री और मार्कशीट के आवेदनों की निगरानी शुरू कर दी है। प्रतिदिन आवेदनों का गोपनीय विभाग में सत्यापन अनिवार्य किया गया है।

कैंपस में छात्र सहायता केंद्र पर डिग्री और मार्कशीट के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ी है। दो दिन पहले काउंटर पर कर्मचारी छात्रों को डिग्री के लिए 15 दिन बाद का समय दे रहे थे जबकि उन्हें 31 जुलाई तक अपने प्रमाण पत्र पेश करने हैं।

केंद्र प्रभारी एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी कुमार के अनुसार दो सौ रुपये की अर्जेंट फीस के साथ डिग्री की उसी दिन देने की व्यवस्था शुरू की गई है। सामान्य फीस के साथ छात्रों को तीन से चार दिन में डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी। अर्जेंट फीस निर्धारित डिग्री फीस के अतिरिक्त होगी। छात्र यह फीस फॉर्म के जरिए चुकाएंगे।

Must Read

दो सौ रुपये अर्जेंट फीस, शाम तक डिग्री