Home Breaking News 2021 Mini Countryman भारत में हुई लॉन्च, 225 किमी प्रति घंटे की...

2021 Mini Countryman भारत में हुई लॉन्च, 225 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में है सक्षम

2021 Mini Countryman भारत में हुई लॉन्च, 225 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में है सक्षम

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mini ने भारत में अपनी नई Countryman को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 39.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस कार को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है जिनमें Countryman Cooper S और Countryman Cooper S JCW Inspired शामिल है। ये एक लग्जरी कार है जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाएंगे, तो चलिए जानते हैं इस कार की खासियत और इसके फीचर्स के बारे में सब कुछ। आपको बता दें कि Mini की ऑथराइज्ड डीलरशिप्स पर इस कार की बुकिंग और टेस्ट ड्राइव शुरू की जा चुकी है।

2021 Mini Countryman भारत में हुई लॉन्च, 225 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में है सक्षम

आपको बता दें कि Countryman Cooper S कीमत 39,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) और Countryman Cooper S JCW Inspired की कीमत 39,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नये वेरिएंट्स के डिजाइन में ग्राहकों को ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे। ग्राहकों को इस कार में नये फ्रंट और रियर बंपर, LED हेडलैम्प, नई ग्रिल और LED टेल लाइट्स और यूनियन जैक मोटिफ्स दिया जाएगा।

Must Read

2021 Mini Countryman भारत में हुई लॉन्च, 225 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में है सक्षम