Home Breaking News कोरोना वैक्सीन के लिए 27 जगह बनाई जाएगी कोल्ड चेन

कोरोना वैक्सीन के लिए 27 जगह बनाई जाएगी कोल्ड चेन

कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। इसके लिए मेरठ में 27 जगह कोल्ड चेन बनाई जाएगी। अगले साल जनवरी-फरवरी में वैक्सीन आने की उम्मीद है।कोरोना वैक्सीन के लिए 27 जगह बनाई जाएगी कोल्ड चेनजिन जगह कोल्ड चेन बनाई जाएंगी, उनमें नंगला बट्टू, जाहिदपुर, साबुन गोदाम, मलियाना, रजबन, कैंट, मवाना, सरधना, जिला अस्पताल के बराबर में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, अपर स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय, मेडिकल कॉलेज आदि हैं।
दरअसल, कोरोना वैक्सीन रखने की तैयारी हो चुकी है।
कोरोना वैक्सीन के लिए 27 जगह बनाई जाएगी कोल्ड चेन
जगह चिन्हित कर ली गई हैं, ताकि सुगमता से वैक्सीन रखी जा सके। यह भी तय हो गया है कि वैक्सीन पहले सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी। वैक्सीन के रखरखाव और लगाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर होगी। इसलिए पहले इन्हें सुरक्षित किया जाएगा। डॉक्टर से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ का डाटा फीड कर दिया गया। निजी चिकित्सा व अन्य संस्थानों का बाकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम ने बताया कि वैक्सीन स्टोर के रखरखाव और अन्य व्यवस्था कर ली गई है। 27 जगहों पर कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित तापमान पर रखने की तैयारी जिले में पूरी कर ली गई है। जिस कोल्ड चेन स्टोर में वैक्सीन रखी जाएगी उसमें आईस लाइनर रेफ्रिजेरेटर की व्यवस्था होगी। प्लस टू से प्लस 8 के तापमान तक वैक्सीन को रखने के बारे में फिलहाल सोचा गया है।

Must Read

कोरोना वैक्सीन के लिए 27 जगह बनाई जाएगी कोल्ड चेन