Home Breaking News AIMIM के 3 जिला पंचायत सदस्य पार्टी से निष्काषित, तीनो सदस्यों...

AIMIM के 3 जिला पंचायत सदस्य पार्टी से निष्काषित, तीनो सदस्यों ने BJP को किया था वोट,

AIMIM के 3 जिला पंचायत सदस्य पार्टी से निष्काषित, तीनो सदस्यों ने BJP को किया था वोट,शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में एआईएमआईएम के तीन जिला पंचायत सदस्यों ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था, जिस पर सोमवार को तीनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, तीनो को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया।district panchayat president sultanpur: AIMIM के 3 जिला पंचायत सदस्यों ने  BJP को किया था वोट, पार्टी से निकाले गए - three of aimims ddc expelled from  the party in sultanpur | Navbharat Times

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के दो दिनों बाद सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई की है।

एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष ने बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिंह को वोट करने के आरोप में पार्टी समर्थित तीन जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। विदित हो कि यहां कुल 45 डीडीसी जीतकर आए थे, जिसमें मजलिस के तीन डीडीसी समेत पांच मुस्लिम डीडीसी भी जीते थे और पांचों ने बीजेपी के पक्ष में ही वोट किया था।

इन सदस्यों पर हुई कार्रवाई
सोमवार को AIMIM के जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि पार्टी के तीनों जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निष्कासन की कार्रवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के दिशा निर्देश पर की गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने गाइडलाइन जारी की थी कि गैर बीजेपी प्रत्याशी को ही वोट करना है। इसके बाद भी सदस्यों वार्ड नंबर-30 अलीगंज से जीते जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद, वार्ड-32 इस्लामगंज से जीती रफत जहां और वार्ड-34 बनकेपुर से जीती शहनाज बानो ने बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिंह को वोट कर पार्टी विरोधी काम किया है।

केवल 3 डीडीसी थे बीजेपी के पास
सुलतानपुर में बीजेपी के पास केवल 3 डीडीसी थे, और उसे जीत के लिए 20 अन्य डीडीसी की आवशयकता थी। ऐसे में बीजेपी ने पांच मुस्लिम डीडीसी, जिसमें एआईएमआईएम के तीन थे, आप के एक और एक अन्य को तोड़कर मिलाया था। इसके अतिरिक्त एसपी और निर्दलीय डीडीसी को मिलाकर बीजेपी ने 25 का अपना स्कोर पूरा किया था।

AIMIM के 3 जिला पंचायत सदस्य पार्टी से निष्काषित, तीनो सदस्यों ने BJP को किया था वोट,
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

AIMIM के 3 जिला पंचायत सदस्य पार्टी से निष्काषित, तीनो सदस्यों ने BJP को किया था वोट,