Home Breaking News दीक्षांत में 471 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल- विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र

दीक्षांत में 471 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल- विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र

दीक्षांत में 471 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल- विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र

सीसीएसयू कैंपस में नौ मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में 471 टॉपर्स को स्वर्ण पदक और विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इनमें वर्ष 2020 के साथ ही 2019 के भी स्वर्ण पदक शामिल हैं। सभी छात्र-छात्राओं को दीक्षांत में शामिल होने के लिए सूचना भेज दी गई है।दीक्षांत में 471 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल- विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्रसीसीएसयू के 32वें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 के लिए 01 कुलाधिपति रजत पदक, 01 पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, 168 कुलपति स्वर्ण पदक, 55 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 191 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र, 02 चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार दिए जाएंगे। वर्ष 2019 के लिए 23 कुलपति स्वर्ण पदक, 04 प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं 26 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल 59 होनहारों को पदक देंगी। बाकी टॉपर्स को कुलपति मेडल देंगे।दीक्षांत में 471 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल- विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्रराजभवन से कोई नई गाइड लाइन नहीं आने के चलते सभी टॉपर्स को आमंत्रित किया गया है। समारोह में मंच पर कुलाधिपति-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, गुजरात विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एमएन पटेल, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री-शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सीसीएसयू के कुलपति प्रो. एनके तनेजा और प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला मौजूद रहेंगी।

Must Read

दीक्षांत में 471 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल- विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र