Home Breaking News 50 हजार उपभोक्ताओं ने नहीं किया बिजली बिल जमा

50 हजार उपभोक्ताओं ने नहीं किया बिजली बिल जमा

50 हजार उपभोक्ताओं ने नहीं किया बिजली बिल जमालॉकडाउन के चलते खराब स्थिति से जूझ रहे उद्यमी और कारोबारी फिक्स चार्ज की छूट के बावजूद बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। अब तक करीब 83 हजार उपभोक्ताओं में से करीब 33 हजार ने ही बिजली बिल जमा कर फिक्स चार्ज की छूट प्राप्त की है। करीब 50 हजार उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर सके हैं।

दरअसल उपभोक्ताओं को छूट का लाभ देने के लिए सरकार ने समय बढ़ाकर बिल जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है। लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें आदि बंद रही थीं।

इस पर उद्यमियों और व्यापारियों ने सरकार से बिजली बिलों में तीन महीने के फिक्स चार्ज की छूट देने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उद्यमियों और कारोबारियों की आधी अधूरी मांग मानते हुए एक महीने के फिक्स चार्ज की छूट दी थी। इसके लिए भी सरकार ने 30 जून तक संपूर्ण बकाया बिल जमा कराने की शर्त लगाई थी। हालांकि अभी तक 50 हजार उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किया है।

Must Read

50 हजार उपभोक्ताओं ने नहीं किया बिजली बिल जमा