Home Breaking News 53 करोड़ Facebook यूजर्स के फोन नंबर लीक, 6 लाख भारतीय यूजर्स...

53 करोड़ Facebook यूजर्स के फोन नंबर लीक, 6 लाख भारतीय यूजर्स की जानकारी भी खतरे में

Facebook यूज़र्स के फोन नंबर कथित तौर पर बेचे जा रहे हैं। एक रिपोर्ट का दावा है कि किसी ने फेसबुक यूज़र्स के फोन नंबर से भरे डेटाबेस को चुरा लिया है और डेटा को बेचने के लिए टेलीग्राम बॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका खुलासा करने वाले व्यक्ति का कहना है कि बॉट चलाने वाले व्यक्ति के पास 533 मिलियन यानी 53 करोड़ यूज़र्स की जानकारी है। 53 करोड़ Facebook यूजर्स के फोन नंबर लीक, 6 लाख भारतीय यूजर्स की जानकारी भी खतरे मेंइसमें 6 लाख से अधिक भारतीय यूज़र्स का डेटा भी शामिल है। इस डेटाबेस को बहुत पहले Facebook सिक्योरिटी में आई समस्या के दौरान कथित तौर पर निकाला गया था। फेसबुक ने फिर समस्या को 2019 में ठीक कर दिया था। बता दें कि डेटाबेस में 6 लाख से अधिक भारतीय यूज़र्स की जानकारियां भी शामिल है। इसके अलावा और भी कई देश शामिल हैं, जिसकी पूरी लिस्ट ट्वीट के जरिए साझा की गई है

Must Read

53 करोड़ Facebook यूजर्स के फोन नंबर लीक, 6 लाख भारतीय यूजर्स की जानकारी भी खतरे में