Home Breaking News मेरठ में 10 दिन में 611 कोरोना पॉजिटिव

मेरठ में 10 दिन में 611 कोरोना पॉजिटिव

15 अगस्त के बाद जिले में कोरोना सैंपल की जांच में तेजी आई है तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भी तेजी आ गई है। 10 दिनों की जांच में जिले में कोरोना के 611 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। अब कोरोना समाज के हर वर्ग, व्यवसाय में पहुंच गया है। नौकरीपेशा से लेकर मजदूर सभी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में अब सावधानी रखने की सख्त जरूरत है। डीएम अनिल ढींगरा का कहना है कि बार-बार अपील की जा रही है कि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

मेरठ जिले में 15 अगस्त तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2777 थी। तब तक जिले में एक लाख 21 हजार 580 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी। उसके बाद सैंपलिंग बढ़ा दी गई। सैंपल बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3388 हो गई। इस तरह 10 दिनों में 611 नए कोरोना संक्रमित मिले। इन 10 दिनों में जिले में 24 हजार 736 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जो 2.47 प्रतिशत है। वैसे भी मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल औसत दो प्रतिशत से कुछ ज्यादा है, जबकि मंडल में यह 3.0 प्रतिशत है।

Must Read

मेरठ में 10 दिन में 611 कोरोना पॉजिटिव