Home Breaking News सीसीएसयू से अलग हुए मेडिकल कोर्सों के 70 कॉलेज

सीसीएसयू से अलग हुए मेडिकल कोर्सों के 70 कॉलेज

मेडिकल कोर्सों के 70 से अधिक कॉलेज सीसीएसयू से अलग हो गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ ने सभी मेडिकल-पैरा मेडिकल कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इन कॉलेजों में परीक्षा आदि का संचालन अटल बिहारी वाजपेयी विवि से ही होगा। एक फरवरी से होने वाली एमबीबीएस-एमएस-एमडी परीक्षाओं पर भी संशय हो गया है कि उनका संचालन कौन सा विवि कराएगा।सीसीएसयू से अलग हुए मेडिकल कोर्सों के 70 कॉलेजसीसीएसयू से सात मेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। छह बीडीएस, 25 नर्सिंग और 12 पैरा मेडिकल कॉलेज हैं। 11 आयुर्वेद और दो यूनानी के कॉलेज हैं। इनमें एमबीबीएस, एमडी, एमएस, बीडीएस, नर्सिंग समेत कई कोर्स संचालित होते हैं। इन सभी की संबद्धता अभी तक सीसीएसयू से होने के कारण परीक्षाएं यहीं से संचालित की जाती हैं।सीसीएसयू से अलग हुए मेडिकल कोर्सों के 70 कॉलेजअब ये सारे कार्य अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि से ही होंगे। मेडिकल कॉलेज अलग होने से सीसीएसयू को काफी राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा नकल को लेकर इन्हीं परीक्षाओं में निगरानी रही थी। संबद्घता के लिए भी इन कॉलेजों की तरफ से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि से ही आवेदन करना होगा।

Must Read

सीसीएसयू से अलग हुए मेडिकल कोर्सों के 70 कॉलेज