Home Breaking News बचत योजनाओं के लिए डाकघरों में विशेष अभियान, महा लॉगइन डे पर...

बचत योजनाओं के लिए डाकघरों में विशेष अभियान, महा लॉगइन डे पर खोले जा रहे बचत खाते

बचत योजनाओं के लिए डाकघरों में विशेष अभियान, महा लॉगइन डे पर खोले जा रहे बचत खाते

डाक विभाग के अंतर्गत मेरठ मंडल में गुरुवार को बचत महा लॉग इन इन डे मनाया गया। मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि बचत स्कीम के विभिन्न प्रकार के खाते जैसे बचत खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ खाता, आरडी खाता, टीडी खाते, सीनियर सिटीजन खाते, एमआइएस खाते खोले जा रहे हैं।बचत योजनाओं के लिए डाकघरों में विशेष अभियान, महा लॉगइन डे पर खोले जा रहे बचत खातेइसके लिए मंडल के सभी उप डाकघरों और शाखा डाकघरों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी डाकघरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बचत खाते खुलवा कर योजना का लाभ देने के लिए निर्देशित किया गया है। डाकघरों में विशेष व्यवस्था से अलग काउंटर खोलकर बचत योजनाओं के खाते खोले जा रहे हैं।

Must Read

बचत योजनाओं के लिए डाकघरों में विशेष अभियान, महा लॉगइन डे पर खोले जा रहे बचत खाते