Home Breaking News तीन महीने बाद आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री

तीन महीने बाद आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री

Pandemic brings huge losses, opportunities to film industry - CGTN

राजधानी लखनऊ में करीब तीन महीने बाद शुक्रवार से आइनॉक्स और पीवीआर मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस के तहत 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री होगी. पहले दिन की शुरुआत हॉलीवुड फिल्म ‘मौत का संग्राम’ से होगी।

उत्तर प्रदेश सिनेमा प्रदर्शक महासंघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि पहले सामान्य टिकट 200-250 रुपये में मिलता था। मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अब 80-120 रुपये में बेचने का फैसला किया है। वहीं रिक्लाइनर क्लास के लिए 350-400 रुपये का टिकट 180-200 रुपये में मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहला शो सुबह 10.30 बजे से और आखिरी शो शाम 6.30 बजे से 8.30 बजे तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी. केवल हॉलीवुड और कुछ पुरानी हिंदी फिल्में होंगी। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म की तारीख 13 अगस्त से 27 अगस्त हो गई है. अगर कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो तारीख बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 30 अप्रैल से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे. वहीं, पीवीआर सिनेमाज के एरिया मैनेजर, पणव सिंह ने कहा कि हॉलीवुड की कई फिल्में मल्टीप्लेक्स में ही नहीं बल्कि सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा कारोबार करती हैं. जैसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी हमेशा से हिट रही है। ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ भी एक हॉरर फिल्म है। मल्टीप्लेक्स में भी इसकी खास ऑडियंस है।

तीन महीने बाद आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

तीन महीने बाद आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री