Home Breaking News बिजनौर में एक दिन की कप्तान बनी आकांक्षा ने सिपाही को दिया...

बिजनौर में एक दिन की कप्तान बनी आकांक्षा ने सिपाही को दिया 25 दिन का अवकाश, डीएम बनी नेहा

शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत सोमवार को बिजनौर, शामली और सहारनपुर में बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया। अधिकारी बनीं बालिकाओं ने व्यवस्था परखी और जनता की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।बिजनौर में एक दिन की कप्तान बनी आकांक्षा ने सिपाही को दिया 25 दिन का अवकाश, डीएम बनी नेहाशामली में नेहा विश्वकर्मा को डीएम व दृष्टि कश्यप को सीडीओ बनने का मौका मिला। नेहा डीएम की कुर्सी पर बैठी तो आपराधिक प्रकरण की एक फाइल सामने आते ही पुलिस अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए, वहीं विकास भवन में सीडीओ से चार्ज लेते ही दृष्टि कश्यप ने विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर अधिकारियों से सवाल कर दिशा-निर्देश दिए।

Must Read

बिजनौर में एक दिन की कप्तान बनी आकांक्षा ने सिपाही को दिया 25 दिन का अवकाश, डीएम बनी नेहा