Home Breaking News अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले कानून को कुचलने वाली योगी...

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले कानून को कुचलने वाली योगी सरकार के गिने चुने दिन की मेहमान

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले कानून को कुचलने वाली योगी सरकार के गिने चुने दिन की मेहमान
अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले कानून को कुचलने वाली योगी सरकार के गिने चुने दिन की मेहमान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को टायरों से रौंदने और अपमानित करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दिन गिने-चुने हैं.Read Also:-वरुण गांधी ने फिर दिया पार्टी विरोधी बयान, कहा- लखीमपुर हिंसा को दिया जा रहा है हिंदू बनाम सिख का रंग

Shudh bharat

चौधरी यशपाल की जयंती के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, ”योगी उनको बोलते हैं जो दूसरों के दुख को अपना समझते हैं. गुरु नानक देव ने कहा है कि माया के बीच में रहकर जो माया से दूर रहते हैं वे योगी कहलाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी और उनके अपने लोगो के कारनामों को लखीमपुर की जनता ने देखा, जहां किसानों को गाड़ियों द्वारा टायरों से कुचला गया। कानून को कुचलने की भी तैयारी थी। उन्हें संविधान को भी कुचलने में देर नहीं लगेगी।”

news shorts

उन्होंने कहा, “किसान अन्नदाता है, वह हमारा पेट भरता है। वह हमें पहनने के लिए कपड़े देता है। हालांकि मौजूदा सरकार में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह सरकार उन्हें मवाली कह रही है। अगर वे , इनका बस चले तो उन्हें आतंकवादी कहें। भाजपा की बेइज्जती के बाद भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है। वह सिंहासन पर बैठना भी जानता है और उसे उतारना भी जानता है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके उलट सभी चीजों के दाम बढ़ गए. गन्ना किसानों पर 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। सरकार ने अभी तक पिछले साल का भुगतान नहीं किया है। लखीमपुर धान का क्षेत्र है। धान उगाने वाले किसान को उसकी उपज का एक हजार रुपए प्रति क्विंटल भी नहीं मिल रहा है। पेट्रोल 100 रुपये के पार। अगर यही सरकार रही तो पेट्रोल-डीजल नीचे नहीं जाएगा। कीटनाशकों, डीएपी और उर्वरकों की कीमतें आसमान छू रही हैं। सरसों का तेल महंगा हो गया है लेकिन सरसों उगाने वाले किसान का हाल बेहाल है। सरकार का बेतुका तर्क यह है कि सरसों का तेल महंगा हो गया है क्योंकि इस में मिलावट नहीं कर पा रहे है।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले कानून को कुचलने वाली योगी सरकार के गिने चुने दिन की मेहमान
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बोले कानून को कुचलने वाली योगी सरकार के गिने चुने दिन की मेहमान