Home Breaking News अयोध्या फैसले को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को किया सतर्क

अयोध्या फैसले को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को किया सतर्क

बुधवार को आ रहे फैसले को लेकर डीएम के. बालाजी ने जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क किया और कहा कि कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अधिकारी भ्रमणशील और सतर्क रहें। उपद्रवियों, असामाजिक तत्वों व समाज में वैमनस्य फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। डीएम ने फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी सूरत में जनपद का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।

बचत भवन में डीएम ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराएं। निलंबित लाइसेंस के शस्त्रों को थाने में जमा कराएं। उन्होंने कहा कि मेरठ के लोग अमन पसंद हैं। भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखना है। बैठक में एसएसपी अजय साहनी, एसपी देहात अविनाश पांडेय, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एडीएम प्रशासन मदन सिंह गर्बयाल, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसीएम सुनीता सिंह, एसडीएम संदीप भागिया, एसडीएम मवाना कमलेश कुमार गोयल, सरधना अमित कुमार भारतीय आदि मौजूद रहे।

Must Read

अयोध्या फैसले को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को किया सतर्क