Home Breaking News तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां 40 स्कूली बच्चे मिले कोरोना...

तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां 40 स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, पूरा स्कूल कंटेनमेंट जोन बनाया

तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां 40 स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, पूरा स्कूल कंटेनमेंट जोन बनाया

यह मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर स्थित डाॅ. विजय मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल का है। यहां पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही बच्चों को रखा जाता है।

तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां 40 स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, पूरा स्कूल कंटेनमेंट जोन बनाया

40 Students Tested Corona Positive In Himachal कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का खतरा टला नहीं है। भारत में तीसरी लहर (Third Wave) आने की आशंका के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के एक स्कूल में 40 बच्चे और स्टाफ के 3 कर्मचारी संक्रमत निकले हैं। इन सभी 43 लोगों को आइसोलेट करते हुए पूरे स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दियाा है। यह खबर इसीलिए भी चिंता बढ़ा रही है क्योंकि विशेषज्ञों ने दावा किया था कि तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते और अक्टूबर में तीसरी लहर आ सकती है।

news shorts

यह मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर स्थित डाॅ. विजय मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल का है। यहां पर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही बच्चों को रखा जाता है। अभी यहां पर रह रहे स्टूडेंटस की संख्या 130 है। बताया जा रहा है कुछ बच्चों की तबीयत खराब होने पर उन्हें सिविल हास्पिटल धर्मपुर ले जाया गया जहां पर उनके कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी लिए गए। जांच में  यह बच्चे पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बोर्डिंग स्कूल में पहुंची और कुछ और बच्चों के टेस्ट लिए। जब इसकी रिपोर्ट हाई तो जांच में कुल 25 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें 22 स्टूडेंटस और 3 स्टाफ कर्मचारी शामिल थे। 

Shudh bharat

इसके बाद सोमवार को बाकी बच्चों के भी सैंपल लिए गए तो उसमें 18 और बच्चे पॉजिटिव पाए गए। अब इस स्कूल में 43 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कार्यवाहक एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने बताया कि पूरे स्कूल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है और बच्चों को आईसोलेट कर दिया गया है।स्थ्य विभाग और प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए है।

क्या है कोरोना का हाल

हिमाचल में सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 234 नए केस मिले हैं, जबकि 177 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को मंडी में 70 कोरोना पॉजिटिव, हमीरपुर में 51, कांगड़ा में 39, बिलासपुर में 36, शिमला में 25, चम्बा में 4, कुल्लू में 4, ऊना में 3 और किन्नौर में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं, 3 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल में अब तक 217140 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 3637 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। फिलहाल राज्य में 1616 एक्टिव केस हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां 40 स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, पूरा स्कूल कंटेनमेंट जोन बनाया
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

तीसरी लहर की आशंका के बीच यहां 40 स्कूली बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, पूरा स्कूल कंटेनमेंट जोन बनाया