एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में अपना मेरठ छा गया।। करीब 35 सेकंड तक सदर बाजार निवासी व्यापारी नेता अमित सिंघल की माता मधु सिंघल और उनकी पोती मान्या सिंघल टीवी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के साथ रहीं। प्रधानमंत्री ने दोनों के विजुअल का उदाहरण देकर कहा कि बुजुर्गो का सम्मान करें। बुजुर्गो के अनुभवों से सीखें।
मेरठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में अब तक सात बार आ चुका है। स्वच्छता अभियान से इसकी शुरुआत हुई थी। उसके बाद वर्मी कंपोस्टिंग को लेकर सना खान भी प्रधानमंत्री के मन की बात में शामिल हुई। फिर तो सिलसिला ही चल पड़ा। रविवार को जब प्रधानमंत्री कोरोना से लेकर चीन सीमा पर शहीदों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान टीवी स्क्रीन पर सदर बाजार की मधु सिंघल और उनकी पोती मान्या सिंघल दिखाई दी। तब प्रधानमंत्री बुजुर्गो के अनुभवों से सीखने की बात कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से कहा कि घर के बुजुर्ग सदस्यों का सम्मान करें। उनके अनुभवों का छोटा-छोटा वीडियो बनाएं। अनुभवों से सीखें। यह विजुअल करीब 32 सेकन्ड तक प्रधानमंत्री के साथ दिखाई दिया। सदर बाजार क्षेत्र में इसको लेकर काफी उत्साहित दिखे।