Home Breaking News मेरठ में 4.77 करोड़ से शुरू हुआ रूड़की रोड का नवीनीकरण, शासन...

मेरठ में 4.77 करोड़ से शुरू हुआ रूड़की रोड का नवीनीकरण, शासन ने दी स्‍वीकृति

मेरठ में 4.77 करोड़ से शुरू हुआ रूड़की रोड का नवीनीकरण, शासन ने दी स्‍वीकृतिलोक निर्माण विभाग ने एनएच-119 में शामिल रूड़की रोड का नवीनीकरण शुरू कर दिया है। मोदीपुरम फ्लाई ओवर से रूड़की रोड, कमिश्नरी आवास चौराहा होते हुए मवाना रोड और यशोदा कुंज तक 11.5 किमी की सड़क को नवीनीकरण करने के लिए शासन ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड़ को 4.77 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की थी।

इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी शांति कंस्ट्रक्शन को दी गई। शुक्रवार को रूड़की रोड पर छावनी परिषद के टोल से शुरू कर रोशनपुर डोरली तक एक लेयर डाल दी गई है। यह सड़क काफी समय से उखड़ी पड़ी हुई थी। इससे पहले सड़क की देखरेख राष्ट्रीय राजमार्ग खंड गाजियाबाद के अधीन थी। जनवरी में एनएच-119 को लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड को स्थानांतरित कर दिया गया।

हाल में बारिश के दिनों में लोक निर्माण विभाग ने रूड़की रोड पर निर्माण कार्य शुरू किया है। यदि बारिश होती है तो बिटुमिनस नहीं रूक पाएगी। इस मौसम में नवीनीकरण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Must Read

मेरठ में 4.77 करोड़ से शुरू हुआ रूड़की रोड का नवीनीकरण, शासन ने दी स्‍वीकृति