मुरादाबाद से आकर मेरठ के आप्सनोवा अस्पताल में भर्ती हुआ ब्रेन हेमरेज का मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद मरीज का इलाज करने वाले स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया।
यह मामला मवाना रोड रक्षापुरम स्थित आप्सनोवा अस्पताल से जुड़ा है। चार मई को ब्रेन हेमरेज के चलते मुरादाबाद निवासी 66 वर्षीय मरीज को आप्सनोवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल ने कोरोना जांच को उसका सैंपल एक निजी लैब में भेजा था। शनिवार को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज को रक्षापुरम से ले गई।