Home Breaking News बारिश नहीं रोक पाई इन खिलाड़ियों का जज्बा, ट्रायल देने पहुंचे स्‍टेडियम

बारिश नहीं रोक पाई इन खिलाड़ियों का जज्बा, ट्रायल देने पहुंचे स्‍टेडियम

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित थ्रो व ट्रैक इवेंट के ट्रायल आज बारिश के कारण ठीक से नहीं आयोजित किए जा सके। सुबह से हो रही बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच गए थे। बारिश नहीं रोक पाई इन खिलाड़ियों का जज्बा, ट्रायल देने पहुंचे स्‍टेडियमसुबह की बारिश में ग्राउंड फिर भी खेलने योग्य था लेकिन दूसरी और तीसरी बार के झटके में ट्रैक पर पानी डूब गया। इसके बाद जिला एथलेटिक संघ के सदस्य व उनसे जुड़े विभिन्न कॉलेजों के बीपीएड छात्रों ने मिलकर पानी निकालना शुरू किया। इनमें खिलाड़ियों ने भी उनका सहयोग किया और पानी निकालने की कोशिश की।बारिश नहीं रोक पाई इन खिलाड़ियों का जज्बा, ट्रायल देने पहुंचे स्‍टेडियमकौशांबी में 7 से 10 जनवरी तक थ्रो के सभी इवेंट की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होने के कारण बुधवार को जिला एथलेटिक संघ ने किसी तरह थ्रो इवेंट्स उन खिलाड़ियों के लिए कराएं जो पिछले साल किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके थे और न ही पदक जीता था। इसके अलावा ट्रैक इवेंट में लंबी कूद के खिलाड़ियों का इवेंट आयोजित किया जा सका। बाकी के इवेंट गुरुवार को आयोजित किए जाएंगे।
बारिश नहीं रोक पाई इन खिलाड़ियों का जज्बा, ट्रायल देने पहुंचे स्‍टेडियमइस दौरान भारी संख्या में पहुंचे खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर कर विब नंबर लिया और उन्हें प्रतियोगिता में गुरुवार को प्रतिभाग करने के लिए बुलाया गया है। मौसम ठीक रहा तो गुरुवार को ट्रैक के सभी इवेंट होंगे जिनमें 70 मीटर से 1500 मीटर तक की दौड़, लंबी कूद ऊंची कूद, ट्रिपल जंप आदि शामिल है।

Must Read

बारिश नहीं रोक पाई इन खिलाड़ियों का जज्बा, ट्रायल देने पहुंचे स्‍टेडियम