Home Breaking News बागपत : पुलिस की गाड़ी ने किसान को कुचला, डीएम आवास पर...

बागपत : पुलिस की गाड़ी ने किसान को कुचला, डीएम आवास पर शव रखकर हंगामा

बागपत : पुलिस की गाड़ी ने किसान को कुचला, डीएम आवास पर शव रखकर हंगामा

यूपी के बागपत जिले में पुलिस के वाहन से हुई किसान की मौत के मामले में पुरिजनों ने डीएम आवास के सामने शव रखकर हंगामा किया।

बागपत जिले के दिल्ली-सहारपुर हाईवे पर पाली गांव के पास सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी ने खेत पर जा रहे किसान को जबरजस्त टक्कर मार दी। आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले जाने के बजाय वहीं सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए। किसान की अस्पताल में मौत हो गई। नाराज परिजनों ने डीएम आवास के सामने किसान का शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। एडीएम, सीओ द्वारा मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

advt

 मामला सोमवार दोपहर का है बताया जा रहा है कि दिल्ली-सहारपुर हाईवे 709 बी पर पाली गांव हैं। गांव निवासी किसान व भाजपा नेता राम निवास अपने घर से खेत के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचे तभी तेज रफ़तार में आ रही पुलिस की गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें रामनिवास बुरी तरह घायल हो गए। घटना को देखकर आसपास के लोग जुटने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गए। कुछ ही देर में किसान की मौत हो गई। 

घटना की जानकारी पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीण शव को लेकर बागपत डीएम आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने शव आवास के सामने रखकर हंगामा कर दिया। काफी हंगामे के बाद एडीएम, सीओ बागपत आदि मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया।  मुआवजे व आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

advt.
बागपत : पुलिस की गाड़ी ने किसान को कुचला, डीएम आवास पर शव रखकर हंगामा
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

बागपत : पुलिस की गाड़ी ने किसान को कुचला, डीएम आवास पर शव रखकर हंगामा