Home Breaking News शहर के लिए नासूर बनी प्रतिबंधित पॉलिथीन, धड़ल्ले से हो रहा उपयोग,...

शहर के लिए नासूर बनी प्रतिबंधित पॉलिथीन, धड़ल्ले से हो रहा उपयोग, यहां से हुई बरामद

एक तरफ शहर कुडे की समस्‍या से जूझ रहा है तो दुसरी ओर पॉलिथीन प्रयोग से मना करने पर भी दुकानों पर धड़ल्‍ले से पॉलिथीन का प्रयोग हो रहा है। ऐसे दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। शहर में तमाम प्रयासों के बावजूद प्रतिबंधित पॉलिथीन की रोकथाम नहीं हो पा रही है। न दुकानदार मान रहे हैं न लोगो ने ही इस्तेमाल करना बंद किया है। उत्पादन भी चालू है।

गुरुवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर 60 किलो से ज्यादा पॉलिथीन जब्त की । प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान ने दो टीमें गठित कर शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया।

एक टीम रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में दिल्ली रोड, शारदा रोड, हापुर चौराहा, गढ़ रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि जगह पर 90 से ज्यादा दुकानों और फल व सब्जी विक्रेताओं के यहाँ से 40 किलो से ज्यादा सब्जी पॉलिथीन जब्त की । जबकि दूसरी टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व ने बागपत रोड और परतापुर इलाकों में अभियान चलाकर 45 दुकानों और ज्यादा फल एवं सब्जी विक्रेताओं की तलाशी लेकर 20 किलो पॉलिथीन जब्त की।

Must Read

शहर के लिए नासूर बनी प्रतिबंधित पॉलिथीन, धड़ल्ले से हो रहा उपयोग, यहां से हुई बरामद