Home Breaking News कोविड19 को लेकर अभी सजग रहने की जरूरत, डीएम ने कोरोना योद्धाओं...

कोविड19 को लेकर अभी सजग रहने की जरूरत, डीएम ने कोरोना योद्धाओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग

कोविड19 को लेकर अभी सजग रहने की जरूरत, डीएम ने कोरोना योद्धाओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को सुबह कलक्ट्रेट में डीएम अनिल ढींगरा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्‍होंने कोविड-19 के योद्धाओं से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग की।  ध्वजारोहण के दौरान एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति व प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सुबह 9:15 बजे से हुई वर्चुअल मीटिंग ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकुमार के साथ कोविड-19 के योद्धाओं से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग की। सुबह 9:15 से 10:15 तक यह मीटिंग की गई, जिसमें 50 कोरोना योद्धाओं ने प्रतिभाग किया गया।

कोविड19 को लेकर अभी सजग रहने की जरूरत, डीएम ने कोरोना योद्धाओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग

कोरोना योद्धाओं से जाने उनके अनुभव

कोरोना योद्धाओं से उनके अनुभव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। वर्चुअल मीटिंग में ऑनलाइन जुड़े कोरोना योद्धाओं से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकुमार ने वार्ता की। सभी को कोरोना योद्धाओं ने अपने-अपने अनुभव विस्तार से साझा किए।

स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

डीएम अनिल ढींगरा ने हुए मरीजों, डाक्टर, स्टाफ नर्स तथा सफाई कर्मियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी के द्वारा कोरोना की लड़ाई में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी कोरोना को लेकर सजग रहने व धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने समाज को कोरोना की लड़ाई में तत्परता से सेवारत रहने के लिए प्रेरित भी किया।

Must Read

कोविड19 को लेकर अभी सजग रहने की जरूरत, डीएम ने कोरोना योद्धाओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग