Home Breaking News सावधान: कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञ बोले-...

सावधान: कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञ बोले- देश में इसी महीने आएगी तीसरी लहर

सावधान: कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञ बोले- देश में इसी महीने आएगी तीसरी लहर
इसी महीने आएगी तीसरी लहर, रोजाना 1 से 1.5 लाख संक्रमित मिलेंगे; अब संभल जाइए

देश में कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भविष्यवाणी की है। रिसर्च में कहा गया है कि इस महीने अगस्त के दूसरे और तीसरे हफ्ते के बीच ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगेगी.

जानकारों के मुताबिक यह तीसरी लहर की शुरुआत होगी, जो इस साल अक्टूबर में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए मरीजों तक पहुंचेगी। इस दौरान तीसरी लहर पीक पर रहेगी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना को लेकर यह ताजा भविष्यवाणी गणितीय मॉडल के विशेषज्ञों ने की है. शोध में आईआईटी हैदराबाद और कानपुर से मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे। आपको बता दें कि दूसरी लहर को लेकर दोनों विशेषज्ञों की आशंका सही थी.

तीसरी लहर दूसरी लहर जितनी घातक नहीं होगी
जानकारों के मुताबिक तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक नहीं होगी। दूसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे थे, लेकिन इस बार आंकड़ा 1 लाख के आसपास होगा. अगर स्थिति थोड़ी बिगड़ी तो यह आंकड़ा 1.5 लाख तक जा सकता है। तीसरी लहर में कितने मामले बढ़ेंगे? इस सवाल पर विशेषज्ञों ने कहा कि यह केरल, महाराष्ट्र और अधिक मामलों वाले राज्यों पर निर्भर करेगा। हालांकि, यह दूसरी लहर की तरह भयावह नहीं होगी।

कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही समाधान
फिर भी लोगों को सावधान रहना होगा। यानी वैक्सीन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक समारोहों से बचना होगा। इसके साथ ही टीकाकरण को भी तेज करना होगा, ताकि खतरे को अधिक से अधिक हावी होने से रोका जा सके।

आईसीएमआर ने भी अगस्त में ही तीसरी लहर का दावा किया था।
इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी अगस्त में ही थर्ड वेव आने का दावा किया था। संगठन के डॉ. समीरन पांडा ने कहा था कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो वह अगस्त के अंत के आसपास किसी समय आएगी। डॉ. पांडा ने यह भी कहा, तीसरी लहर कब आएगी और कितनी गंभीर हो सकती है, ये सभी सवाल उन परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं जो पूरी तरह समझ से बाहर हैं।

अब तक 4.24 लाख लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 40,134 नए मामले सामने आए. 422 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल संक्रमितों की संख्या 3.16 करोड़ के पार है। इनमें 4.24 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4.13 लाख है। अब तक 3.08 करोड़ लोग महामारी से उबर चुके हैं। रिकवरी रेट 97.35 फीसदी है।

36 दिन से 50 हजार से कम केस आए
देश में लगातार 36 दिनों से रोजाना 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीन की 46 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। केंद्र सरकार ने दिसंबर तक बड़ी आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। केरल, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर क्षेत्र समेत 10 राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन राज्यों में अपनी टीमें भेजी हैं, जो इस वायरस को रोकने में जुटी हैं.

सावधान: कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञ बोले- देश में इसी महीने आएगी तीसरी लहर
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

सावधान: कोरोना की दूसरी लहर की सटीक भविष्यवाणी करने वाले विशेषज्ञ बोले- देश में इसी महीने आएगी तीसरी लहर