Home Breaking News हस्तिनापुर में दिखेगी टनकपुर की खूबसूरती

हस्तिनापुर में दिखेगी टनकपुर की खूबसूरती

हस्तिनापुर में दिखेगी टनकपुर की खूबसूरती

केंद्र सरकार ने एतिहासिक, पौराणिक और पुरातात्विक महत्व को इंगित करते हुए हस्तिनापुर को नया सर्किल घोषित किया है। इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की पहल कर दी है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर फिल्म सिटी के लिए जमीन भी देख ली गई है।

नोएडा में फिल्म सिटी बनने से हस्तिनापुर में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाएं नए आयाम ले रही है। इससे स्थानीय लोग खुश हैं। नोएडा में फिल्म सिटी बनने से हस्तिनापुर में फिल्म निदेशकों के लिए शूटिग स्पॉट का शानदार विकल्प उपलब्ध होगा। यहां के महाभारत कालीन इतिहास और प्राचीन मंदिरों को देखने और उनके बारे में जानने की उत्सुकता आज भी लोगों में है।

हस्तिनापुर में मध्य गंगनहर पटरी पर जंबूद्वीप से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर ग्रामीण पर्यटन का शानदार व खूबसूरत नमूना ग्रीनलैंड नाम से तैयार किया जा रहा है। इसे उत्तराखंड के टनकपुर की तर्ज पर खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हस्तिनापुर के अलावा निजी क्षेत्र में भी जिले के कुनकुरा गांव में भी ग्रामीण पर्यटन को प्रदर्शित करते हुए शानदार काम किया गया है।

Must Read

हस्तिनापुर में दिखेगी टनकपुर की खूबसूरती