Home Breaking News छह अक्तूबर से होंगे बीएड फाइनल के पेपर

छह अक्तूबर से होंगे बीएड फाइनल के पेपर

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीएड फाइनल इयर की परीक्षाएं छह अक्तूबर से होंगी। पेपर 21 अक्तूबर तक 11 से एक बजे की पाली में होंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। सामान्य स्थितियों में बीएड के पेपर तीन घंटे के होते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे दो घंटे कर दिया गया है।

website-design-company-company

विवि के अनुसार, बीएड फाइनल सत्र 2018-20 फाइनल मुख्य परीक्षा, सत्र 2017-19 द्वितीय वर्ष एक्स एवं बैक और 2016-18 द्वितीय वर्ष एक्स एवं बैक के पेपर छह अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक चलेंगे। इसी तरह बीएड और बीएड स्पेशल एजुकेशन सत्र 2018-20, 2017-19 द्वितीय वर्ष एवं एक्स के पेपर छह से 21 अक्तूबर तक होंगे।

website-design-company-company

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रूप नारायण के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा में नौ जिलों के बीएड कॉलेजों के 30 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे। विवि ने पूर्व में ये परीक्षाएं 10 सितंबर और फिर 24 सितंबर से कराने की घोषणा की थी, लेकिन कॉलेजों की सहमति नहीं मिलने से विवि को एक बार फिर से कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इन्हें छह अक्तूबर से करना पड़ा है। उक्त परीक्षा में केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के स्टूडेंट भी शामिल होते हैं।

Must Read

छह अक्तूबर से होंगे बीएड फाइनल के पेपर