Home Breaking News उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई बेलन की एंट्री: मेरठ में समाजवादी...

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई बेलन की एंट्री: मेरठ में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री लीलावती बोलीं- बीजेपी वाले वोट मांगने आते हैं तो उन्हें बेलन दिखाकर भगा दें

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई बेलन की एंट्री: मेरठ में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री लीलावती बोलीं- बीजेपी वाले वोट मांगने आते हैं तो उन्हें बेलन दिखाकर भगा दें

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जुमलेबाजी शुरू हो गई है। सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने मेरठ में कहा कि भाजपा के लोग वोट मांगने आएं तो उन्हें बेलन दिखा कर भगा दो। वह एसजीएम गार्डन में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।Read Also:-हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ, कांग्रेस के ‘हाथ’ में चारों सीटें, 1 पर भाजपा की जमानत तक जब्त

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब महिलाओं को 40 फीसदी सीटों का वादा करने से क्या फायदा? सपा पहले ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दे चुकी है।

सपा के मंच पर बोलती महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा। - Dainik Bhaskar

चीनी खाई, तेल पिया.. देखिए बीजेपी का खेल
लीलावती ने कहा कि बीजेपी ने किचन का बजट खराब किया है। आधी आबादी महंगाई की मार झेल रही है। महिलाओं को अब सड़क पर उतरकर भाजपा का सामना करना चाहिए। नारे लगे कि ‘चीनी खा ली, तेल पी लिया, यह देखो सरकार का खेल’। महिलाएं भाजपा सरकार की जड़ें हिला देंगी। भाजपा ने राशन उपलब्ध कराने का वादा पूरा नहीं किया। काला धन भी नहीं आया। किसान के खाते में पैसे नहीं थे। उन्होंने कहा- यूपी में सपा 400 सीटें जीत रही है।

Shudh bharat

इज्जतघर हैं, लेकिन पानी नहीं है
बीजेपी ने बनाया है ‘इज्जत घर’. लेकिन पानी देना भूल गए। यूपी में अगर सपा की सरकार बनती है तो शौचालय के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। क्या बीजेपी को नहीं पता कि इतनी महंगाई में आज 15 हजार रुपए में कैसे हो जाएगा निर्माण कार्य? ईंटें भी नहीं आएंगी। 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी सपा सरकार कन्या विद्याधन देगी 50 हजार रुपये। बेटियों को पूरी सुरक्षा देंगे।

मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 82184346947397978781

बीजेपी के वादे, बयानबाजी झूठी
लीलावती ने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में सभी बयानबाजी झूठी है। देवी-देवताओं, गोबर और मंदिर-मस्जिद के नाम पर जनता को गुमराह करते हैं। लखीमपुर खीरी में बीजेपी के लोगों ने किसानों पर वाहन चढ़ा दिए,उनका दिल भी नहीं पसीजा। तुम मंदिर जाओगे, मठ जाओगे। वही सारंगी, घंटी बजाओगे बाबा।

news shorts

हार पहनने की होड़ में पुरुषों ने महिला सम्मेलन में मंच पर कब्जा किया
महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर सपा के सिर्फ पुरुष कार्यकर्ता ही नजर आए। जब महिला प्रदेश अध्यक्ष को स्वागत के लिए हार पहनाया गया। तो जिलाध्यक्ष, नगर विधायक व अन्य नेता फोटो खिंचवाने के लिए प्रवेश करते नजर आए। लीलावती को हार दो बार पहनाया गया। दोनों बार पुरुष कार्यकर्ताओं के बीच आगे आने की होड़ मची रही।

वहीं देहात की महिलाओं ने कार्यक्रम के बाद हंगामा किया. उन्होंने कहा कि हमें सम्मेलन में 1 किलो राशन और खाना देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन यहां हमारी सुनवाई नहीं हुई। नेता अपनी बात कहकर चले गए। न रोटी मिली न राशन। अपना किराया चुकाने के बाद घर का काम छोड़कर आये है।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई बेलन की एंट्री: मेरठ में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री लीलावती बोलीं- बीजेपी वाले वोट मांगने आते हैं तो उन्हें बेलन दिखाकर भगा दें
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई बेलन की एंट्री: मेरठ में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री लीलावती बोलीं- बीजेपी वाले वोट मांगने आते हैं तो उन्हें बेलन दिखाकर भगा दें