Home Breaking News बेरूत धमाके के बाद सतर्क भारत, कस्टम्स को गोदामों में रखे विस्फोटकों...

बेरूत धमाके के बाद सतर्क भारत, कस्टम्स को गोदामों में रखे विस्फोटकों की सुरक्षा जांचने का निर्देश

बेरुत में दिल दहला देने वाले विस्फोट को ध्यान में रखते हुए सीमा शुल्क (कस्टम्स) विभाग के सभी गोदामों व बंदरगाहों पर विस्फोटकों एवं खतरनाक सामग्री को चेक करने का निर्देश जारी किया गया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) की तरफ से ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी गई।

सीबीआइसी ने ट्वीट में कहा है कि कस्टम्स के सभी गोदामों एवं बंदरगाहों पर रखे गए किसी भी प्रकार के विस्फोटक एवं खतरनाक सामान को 48 घंटे के भीतर चेक करके उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। चेकिंग के दौरान यह देखा जाएगा कि उन विस्फोटकों की सुरक्षा एवं अग्निशमन के सभी मानकों को पूरा किया गया है या नहीं और उनकी वजह से किसी के जीवन या संपत्ति को खतरा तो नहीं है।

Exit mobile version