Home Breaking News धमाकों से थर्रा उठा भागलपुर का नवगछिया, एक के बाद एक हुए...

धमाकों से थर्रा उठा भागलपुर का नवगछिया, एक के बाद एक हुए 21 सिलेंडरों में धमाके, देखें VIDEO

धमाकों से थर्रा उठा भागलपुर का नवगछिया, एक के बाद एक हुए 21 सिलेंडरों में धमाके, देखें VIDEO

शुक्रवार को गैस सिलिंडर फटने से भागलपुर का नवगछिया बाजार दहल उठा। एक के बाद एक 21 सिलेंडरों के फटने से क्षेत्र में दूर-दूर तक अफरातफरी मच गई। आग की लपटों में काफी सामान जल कर राख हो गया और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। आस पास के रहे वाले लोग घर छोड़कर भाग गए। पुलिस प्रशासन की टीम और फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया गया है। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। विस्फोट के पीछे अवैध सिलेंडर रिफिलिंग बताई जा रही है।Read Also:-उत्तर प्रदेश के इन उपभोक्ताओं को अब कुछ अलग और नए तरीके से मिलेगा बिजली का बिल, जाने क्या है विद्युत विभाग का प्लान

घटना में आसपास के घरों में भी आग लग गई। दमकल की चार गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मौके से 63 सिलेंडर जब्त किए हैं। मकान मालिक परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है। एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास बिना लाइसेंस के इतने सिलेंडर कैसे थे।

whatsapp gif

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 1:15 बजे नोनियापट्टी में रामचंद्र साह के घर में रखे सिलेंडर में आसपास के कई घरों में विस्फोट होने से आग लग गई। इससे घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान बुरी तरह रामचंद्र साह का चेहरा भी झुलस गया। दो और लोगों के झुलसने की खबर है। घटना के बाद रामचंद्र परिवार और बच्चों के साथ घर के जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया है। आग में उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। लोगों ने बताया कि घटना के दौरान पास में बहने वाली नदी में कई सिलेंडर भी फेंके गए।

विस्फोट की आवाज जैसे ही तेज हुई लोगों में दहशत भी बढ़ गई। फिलहाल दो लोगों के घायल होने की खबर है। दमकल की चार गाडिय़ों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से 63 गैस सिलेंडर भी बरामद किए हैं। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के लोगों के घरों को भी नुकसान होने की बात कही जा रही है।

dr vinit new

कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में रखे 63 सिलेंडर जब्त
एसडीओ और एसडीपीओ ने कम्युनिस्ट कार्यालय में रखे 63 गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया है। जब्त किए गए कुछ सिलेंडर खाली थे जबकि बाकी भरे हुए थे। एसडीओ ने कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय के सीताराम महतो से सिलेंडर की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि अशोक महतो अपनी कार में एक सिलेंडर लाए और कहा कि आग लग गई है। यहीं रख देते हैं, नहीं तो सब कुछ फट जाएगा। सारा शहर तबाह हो जाएगा।

एसडीओ ने कहा कि आग बुझाने पर तत्काल ध्यान दिया जा रहा है। सिलेंडर कहां से आया, इसकी जांच की जाएगी। इसके अलावा मकान मालिक घर में इतने सिलेंडर रखकर क्या कर रहा था, इसकी भी जांच की जाएगी। घर में रीफिंलिंग करने की बात भी सामने आ रही है। गैस सिलेंडर भारत गैस का है। भारत गैस एजेंसी से भी होगी पूछताछ दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बगल के घरों में भी लगी आग
सिलेंडर फटने से सुनील लहरी समेत दो घरों में भी आग लग गई। भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ ​​डब्ल्यू यादव, पार्षद मुन्ना भगत, गुड्डू भगत, मुकेश राणा भी पहुंचे. मौके पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ नवगछिया दिलीप कुमार, नगर थाना प्रमुख भारत भूषण, अंचल अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया, लेकिन सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण सिलेंडर फटता रहा। एसडीपीओ और एसडीपीओ चार घंटे तक मौके पर रहे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के अनुसार जिस घर में अवैध सिलेंडर रखे थे, उसमें रामचंद्र साह, बबलू साह व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है.

रामचंद्र भारत गैस एजेंसी के पहले काम करता था
रामचंद्र साह पहले भारत गैस एजेंसी में मुंशी थे। बाद में उसने गैस एजेंसी की मिलीभगत से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का धंधा शुरू किया। लोगों का कहना है कि वह अपने घर में 200 से 300 सिलेंडर रखता था और यहीं से कालाबाजारी करता था। वह कई बार पकड़ा गया लेकिन हर बार बच गया। पुलिस गैस एजेंसी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

एसडीपीओ दिलीप कुमार के मुताबिक इलाके में इतनी बड़ी संख्या में सिलिंडर रखना गैरकानूनी है। वह इसे कहां से लेकर बेच रहा था? इस मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। बगल की नदी में भी सिलेंडर फेंके देखे गए हैं। आग लगते ही लोग अपने घरों से सिलेंडर निकाल कर पानी में फेंक रहे थे। देर शाम तक आग बुझाने का काम चल रहा था।

news shorts

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

धमाकों से थर्रा उठा भागलपुर का नवगछिया, एक के बाद एक हुए 21 सिलेंडरों में धमाके, देखें VIDEO
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

धमाकों से थर्रा उठा भागलपुर का नवगछिया, एक के बाद एक हुए 21 सिलेंडरों में धमाके, देखें VIDEO