Home Breaking News भारत गौरव ट्रेन देगी पर्यटन को बढ़ावा: रेलवे चलाएगा 180 नई ट्रेनें,...

भारत गौरव ट्रेन देगी पर्यटन को बढ़ावा: रेलवे चलाएगा 180 नई ट्रेनें, लीज पर ले सकेंगी निजी कंपनियां; स्थानीय परिवहन, यात्रियों के लिए होटल जैसी सुविधाएं

भारत गौरव ट्रेन देगी पर्यटन को बढ़ावा: रेलवे चलाएगा 180 नई ट्रेनें, लीज पर ले सकेंगी निजी कंपनियां; स्थानीय परिवहन, यात्रियों के लिए होटल जैसी सुविधाएं
भारत गौरव ट्रेन देगी पर्यटन को बढ़ावा: रेलवे चलाएगा 180 नई ट्रेनें, लीज पर ले सकेंगी निजी कंपनियां; स्थानीय परिवहन, यात्रियों के लिए होटल जैसी सुविधाएं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को ‘भारत गौरव’ ट्रेन शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत देश में 180 से अधिक भारत गौरव ट्रेनें चलाई जाएंगी। खास बात यह है कि निजी खिलाड़ी भी इन ट्रेनों को लीज पर ले सकेंगे। अपनी पसंद के किसी भी सर्किट पर ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। आप ट्रेन का रूट, किराया और सेवा की गुणवत्ता भी तय कर पाएंगे।Read Also:-उत्तर प्रदेश: मेरठ के 3.18 लाख छात्र टैबलेट, स्मार्टफोन योजना के लिए कतार में

Bharat Gaurav trains | Ashwini Vaishnaw announcement | introduction of Bharat  Gaurav Trains | 180 नई ट्रेन चलाएगा रेलवे, लीज पर ले सकेंगी प्राइवेट  कंपनियां; यात्रियों को लोकल ...

ट्रेन सेवा में एक और नया खंड
रेल मंत्री ने कहा, ‘भारत गौरव ट्रेन सेवा का एक और नया खंड है। हमारे देश में बहुत सारी सांस्कृतिक विरासतें हैं। ये ट्रेनें पर्यटकों को इन सांस्कृतिक विरासत स्थलों तक ले जाएंगी। ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। बता दें कि इससे पहले पैसेंजर और फ्रेट सेगमेंट को भी शुरू किया जा चुका है।

Announcement Of Bharat Gaurav Trains: 180 Trains And 3033 Coaches Selected,  Private Sector Will Also Operate - 'भारत गौरव' ट्रेनों का एलान: 180 रेल  गाड़ियों व 3033 कोचों का चयन, निजी क्षेत्र

180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन
रेल मंत्री ने कहा, ‘हमने भारत गौरव ट्रेनों के लिए 180 से ज्यादा ट्रेनों का आवंटन किया है. इनमें से 3033 कोच होंगे। ट्रेनों के संचालन के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हमें अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा, ‘हितधारक संशोधित कर ट्रेन चलाएंगे। रेलवे रखरखाव, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में उनकी मदद करेगा।

भारत गौरव ट्रेन को लीज पर लेने की प्रक्रिया

  • व्यक्तिगत, पार्टनरशिप फर्म, कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट, जेवी / कंसोर्टियम (अनिगमित / निगमित) आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • ट्रेन को लीज पर लेने के लिए 1 लाख रुपये की वन टाइम फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
  • सभी पात्र आवेदकों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कोच आवंटित किए जाएंगे।
  • प्रतिभूति जमा के समय एवं तिथि के आधार पर वरीयता दी जायेगी।
  • ऑपरेटरों को प्रति रेक 1 करोड़ रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी।
  • ट्रेनों को 2-10 साल के लिए लीज पर लिया जा सकता है।
  • रेलवे सिर्फ हॉलेज चार्ज और राइट टू यूज फीस लेगा।
  • ऑपरेटरों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल यूनिट की स्थापना की जाएगी।
  • ऑपरेटरों को ट्रेनों के अंदर और बाहर ब्रांडिंग और विज्ञापन करने की अनुमति होगी।
whatsapp gif

भोजन, स्थानीय परिवहन, होटल जैसी सुविधाएं

  • प्रत्येक ट्रेन में दो गार्ड वैन सहित 14-20 कोच होंगे।
  • यात्रियों के पास लग्जरी, बजट कोच का विकल्प होगा।
  • ट्रेन संचालकों को स्टॉपओवर स्थानों पर दर्शनीय स्थलों की यात्रा, भोजन, स्थानीय परिवहन, होटल की सुविधा उपलब्ध करानी होगी।
  • इसके तहत ऑपरेटर को ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं भी देनी होंगी
रेलवे लगातार ट्रेन सुविधाएं बढ़ा रहा है। नए विस्टाडोम कोच इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

भारत गौरव ट्रेन देगी पर्यटन को बढ़ावा: रेलवे चलाएगा 180 नई ट्रेनें, लीज पर ले सकेंगी निजी कंपनियां; स्थानीय परिवहन, यात्रियों के लिए होटल जैसी सुविधाएं
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

भारत गौरव ट्रेन देगी पर्यटन को बढ़ावा: रेलवे चलाएगा 180 नई ट्रेनें, लीज पर ले सकेंगी निजी कंपनियां; स्थानीय परिवहन, यात्रियों के लिए होटल जैसी सुविधाएं