Home Breaking News कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते BHU ने ऑफलाइन कक्षाओं पर लगाई...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते BHU ने ऑफलाइन कक्षाओं पर लगाई रोक, होली की छुट्टी हुई घोषणा

यूपी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन कक्षाओं पर तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। बीएचयू ने अपने फैसले में कहा है कि ऑफलाइन क्लास को अगले आदेश तक बंद कर दिया जा रहा है। इसके अलावा होली की छुट्टियों को पूर्व निर्धारित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज से यानी कि 23 मार्च, 2021 से होली की छुट्टियां शुरू होंगी। वहीं सेमेस्टर कक्षाओं के लिए सभी कक्षाएं अब अगली सूचना तक ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते BHU ने ऑफलाइन कक्षाओं पर लगाई रोक, होली की छुट्टी हुई घोषणायह फैसला कुलपति की अध्यक्षता की ओर से से आयोजित हाल ही में आयोजित हुई बैठक में लिया गया है। इस बैठक में डीन ऑफ द फैकल्टीज, हॉस्टल के कोऑर्डिनेटर, स्टूडेंट्स, डीन ऑफ स्टूडेंट्स, चीफ प्रॉक्टर और यूनिवर्सिटी के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान छात्रावासों में बढ़ते COVID-19 मामलों की स्थिति की समीक्षा की गई।

Must Read

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते BHU ने ऑफलाइन कक्षाओं पर लगाई रोक, होली की छुट्टी हुई घोषणा