Home Breaking News नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा विधायक ने दिया आपत्तिजनक...

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान, पढ़ें

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान, पढ़ें
टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतकर नीरज चौपड़ा की हर ओर तारीफ हो रही है। इसी बीच एमपी के एक भाजपा विधायक ने चोपड़ा को बधाई देते समय आपत्तिजनक बातें कह डालीं।

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चौपड़ा पर पूरा देश फख्र कर रहा है। उन्हें सभी बधाई दे रहें हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने नीरज को बधाई दी। उसी दौरान उन्होंने जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने आपत्तिजनक बयान में कहा कि राजीव गांधी के नाम की पनोती हटते ही स्वर्ण पदक देश को मिल गया है। भाजपा विधायक के इस बयान से कांग्रेस विरोध में आ सकती है। 

मध्यप्रदेश के  बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक वीडियो में कहा कि ‘आज भारत का सीना प्रफुल्लित है आनंदित है पूरा एक अरब 36 करोड़ देशवासी हर्षोल्लास से नीरज चोपड़ा को लख-लख बधाई दे रहे हैं। नीरज ने हर आंख में विजय का नीर ला दिया है। बहुत दिन बाद हम लोग जीते हैं बल्कि भारत के मन में ये द्वंद पलता था… जबभी हम ओलंपिक की तरफ जाते थे… तो द्वंद था कि हम जीतेंगे कि नहीं जीतेंगे गोल्ड मेडल लाएंगे कि नहीं… सिल्वर लाएंगे… कांस्य लाएंगे क्या लाएंगे इस पर रहता था।

लेकिन द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए… तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए… उसने भाला फेंककर दुनिया को बता दिया कि भारत के शौर्य में अभी वो दम है कि हम जो चाहेंगे वो जंग जीत जाएंगे और इस जंग को जीतने के लिए भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए मैं नीरज के लिए लख-लख बधाई देता हूं…  पूरे हिंदुस्तान का लाल है वो मां भारती का लाल है। उस मां को जिस कोख ने इस बेटे को जन्म दिया है उस पिता को जिसने पाल पोस कर बड़ा किया है उसको बधाई। और बधाई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कि उन्होंने खिलाड़ी की भावना को जागृत करते हुए जो मेजर ध्यान चंद्र के नाम पर खेल रत्न की घोषणा की है उससे खिलाड़ी प्रफूल्लित है आनंदित है और गोल्ड मेडल लेकर आ रहे हैं। भारत का सीना फूल रहा है और जो पनौती थी वो खत्म हो गई।’

पीएम मोदी ने हॉकी की दोनों टीमों के शानदार खेल पर बदला पुरस्कार का नाम

जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार माने जाने वाला Rajeev Gandhi Khel Ratna का नाम बदलकर Major Dhyan Chand Khel Ratna Award कर दिया गया है। इस पुरस्कार को तीन बार ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य मेजर ध्यान चंद के नाम पर रखा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के आग्रह के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। पहली बार यह पुरस्कार 1991-92 में दिया गया था। पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान, पढ़ें
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भाजपा विधायक ने दिया आपत्तिजनक बयान, पढ़ें