Home Breaking News मेरठ में छह फरवरी को नौ स्‍थानों पर BKU का चक्‍का जाम,...

मेरठ में छह फरवरी को नौ स्‍थानों पर BKU का चक्‍का जाम, इन मार्गों पर होगा रूट डायवर्जन

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन में किसान संगठनों ने छह फरवरी को भारत बंद का एलान किया है। इसी के अंतर्गत छह फरवरी शनिवार को मेरठ जिले में भारतीय किसान यूनियन चक्का जाम करेगी। मेरठ में छह फरवरी को नौ स्‍थानों पर BKU का चक्‍का जाम, इन मार्गों पर होगा रूट डायवर्जनभारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को मेरठ-करनाल मार्ग स्थित जंगेठी में सत्यवीर के फार्म हाउस पर बैठक की। जिसमें चक्का जाम की रणनीति तैयार की गई। वहीं, बुधवार को मेरठ जिले से दो हजार किसानों के लिए राशन सामग्री व व दौराला से पांच कुंतल दूध की खीर गाजीपुर बार्डर भेजी गई।मेरठ में छह फरवरी को नौ स्‍थानों पर BKU का चक्‍का जाम, इन मार्गों पर होगा रूट डायवर्जनजिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ईकडी ने बताया कि शनिवार को जिले के मुख्य राजमार्गों पर नौ मुख्य स्थानों पर दोपहर 12 से तीन बजे तक चक्का जाम किया जाएगा। बताया कि नौ प्रमुख स्थानों पर भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान चक्का जाम करेंगे। मेरठ में छह फरवरी को नौ स्‍थानों पर BKU का चक्‍का जाम, इन मार्गों पर होगा रूट डायवर्जनइसमें रिठाली, दौराला, मवाना खुर्द, जानी, परतापुर, दबथुवा, जंगेठी, जटौली व नानू शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो किसान कृषि कानूनों के समर्थन में नहीं है, वह भी जिले के किसी मार्ग पर आंदोलन में हिस्सा लेकर चक्का जाम में शामिल हो सकते हैं।

Must Read

मेरठ में छह फरवरी को नौ स्‍थानों पर BKU का चक्‍का जाम, इन मार्गों पर होगा रूट डायवर्जन