स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। उप्र के बागपत जिले से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जहां पर एक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों से साढ़े पांच हजार रुपये ले लिया।
पूरी रिश्वत न मिलने पर शव को पॉलीथिन में बगैर पैक किए स्वजनों को सौंप दिया। किशोर ने खुदकुशी करके जान दी थी। मामले की शिकायत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।
ग्राम निरपुड़ा की प्रधान मुनेश देवी के पुत्र निश्चय राणा के मुताबिक गांव के 16 वर्षीय एक किशोर का शव शनिवार को स्कूल परिसर में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था।
पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों ने जल्द पोस्टमार्टम करने और पॉलीथीन, पाउडर व अन्य सामान का खर्च जोड़ते हुए 8700 रुपये की डिमांड की।