Home Breaking News शामली : बीएसएफ जवान की मौत से परिजनों में कोहराम, पत्‍नी ने...

शामली : बीएसएफ जवान की मौत से परिजनों में कोहराम, पत्‍नी ने कहा-की गई है हत्‍या

पश्चिम बंगाल में तैनात बीएसएफ जवान विकास कल्याण की मौत के बाद घर और गांव में शोक पसरा है। मृतक की पत्नी ने घटना को हत्या बताया है, जबकि बीएसएफ के अधिकारी इसे आत्महत्या बता रहे हैं। उनकी पार्थिव देह आज गांव लाई जाएगी। देर शाम कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

गांव लांक निवासी भंवर सिंह कश्यप के सबसे छोटे पुत्र विकास कल्याण वर्ष 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण विकास के दोनों बड़े भाई गजेंद्र व शिव कुमार मेहनत मजदूरी करते हैं। पिता भी बुजुर्ग हैं। वर्ष 2014 में पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना हिलेंच बैनगांव बॉर्डर पर विकास को 99 बीएन बीएसएफ में तैनाती मिली थी।

बीएसएफ के अधिकारियों ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर इस मामले को आत्महत्या बताया। अधिकारियों के मुताबिक, विकास ने अपनी इंसास रायफल से गोली मारकर आत्महत्या की है। वहीं, विकास की पत्नी पेंपा मेहता ने पति की हत्या का आरोप लगाया है।

Must Read

शामली : बीएसएफ जवान की मौत से परिजनों में कोहराम, पत्‍नी ने कहा-की गई है हत्‍या