Home Breaking News BSNL की फाइबर आप्टिकल से जुड़ी मेरठ की 150 ग्राम पंचायतें, जानिए...

BSNL की फाइबर आप्टिकल से जुड़ी मेरठ की 150 ग्राम पंचायतें, जानिए आपको क्‍या होंगे फायदे

पिछले वर्ष वीआरएस के बाद बीएसएनएल मुनाफे में आया है। 18 जिलों में नेटवर्क सर्विस के मामले में मेरठ बीएसएनएल सर्किल अव्वल रहा। बीएसएनएल ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए पहले फेज में भारत नेट नाम की सेवा प्रदान की है। इसमें 11 ब्लाक की 150 ग्राम पंचायतों को फाइबर आप्टिकल से जोड़ा गया है। BSNL की फाइबर आप्टिकल से जुड़ी मेरठ की 150 ग्राम पंचायतें, जानिए आपको क्‍या होंगे फायदेइससे स्थानीय जन सेवा केंद्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इसमें बीबीएनएल एजेंसी का सहयोग भी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में इंटरनेट इस्तेमाल के लिए बीएसएनएल की को अनिवार्य कर दिया है। इस क्रम में सरकारी विभागों में बीएसएनएल की लीजलाइन स्थापित की जाएगी। वहीं, शहर में जल्द ही बीएसएनएल एक्सचेंज पर आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे।

Must Read

BSNL की फाइबर आप्टिकल से जुड़ी मेरठ की 150 ग्राम पंचायतें, जानिए आपको क्‍या होंगे फायदे