Home Breaking News उत्तर प्रदेश TET का पेपर लीक करने वालों के घर पर चलेगा...

उत्तर प्रदेश TET का पेपर लीक करने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी

सीएम ने कहा कि   UPTET पर्चा लीक करने के दोषियों के घर पर बुलडोजर चलेगा, चाहे वे कोई भी हों। सभी लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी।

उत्तर प्रदेश TET का पेपर लीक करने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी

UPTET 2021 Exam Postponed: आज रविवार को होने वाला UPTET Exam रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि Exam शुरू होते ही पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पेपर को रद्द कर दिया गया। Read Also:-राहत भरी खबर: एक महीने बाद दोबारा होगी यूपी टीईटी(UP TET) की परीक्षा, दोबारा नहीं देनी होगी फीस

dr vinit new

UPTET 2021 पर्चा लीक के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के दोषियों काे बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि पर्चा लीक करने के दोषियों के घर पर बुलडोजर चलेगा, चाहे वे कोई भी हों। सीएम ने आगे कहा कि इस मामले में शामिल सभी लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी। सभी की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं।

UP
एसटीएफ द्वारा मेरठ से पकड़े गए आरोपी

देवरिया पहुंचे थे सीएम योगी

दरअसल रविवार को सीएम योगी देवरिया के रघुराज प्रताप सिंह इंटर कॉलेज बहियारी बघेल में पूर्व विधायक रघुराज प्रताप सिंह की प्रतिमा का अनावरण और 200 करोड़ रुपये की 412 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि  इस मामले में अब तक 23 लोग पकड़े गए हैं, जो लोग फरार है उन्हें भी पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

जिला प्रशासन को दिए आदेश, नहीं होने देंगे परेशानी

सीएम ने एक महीने बाद दोबारा UPTET 2021 Exam कराने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं उनके आने-जाने का खर्च भी सरकार वहन करेगी। परीक्षा वाले दिन यूपी रोडवेज की बसों में UPTET के अभ्यर्थियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, जिला प्रशासन को भी इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।बता दें कि इससे पहले यूपी लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने UPTET Exam के पर्चा लीक प्रकरण में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने बताया कि अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। बिहार से भी गिरफ्तारी हुई है। मेरठ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ वाराणसी और गोरखपुर ने भी दो गिरफ्तारियां की हैं। कौशांबी से एक और प्रयागराज से 13 लोगों को गिरफ्तारी हुई है।

whatsapp gif

मोबाइल और फोटो कॉपियां हुईं जब्त

लोगों के पास से फोटोकॉपी मिली थीं। शासन के साथ वह मैच किए गए तो पता चला कि परीक्षाओं में आने वाले ही यह प्रश्नपत्र थे। शासन को सूचना दी गई और तत्काल परीक्षा स्थगित की गई। निर्णय हुआ है कि एक महीने में फिर से परीक्षा होगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

उत्तर प्रदेश TET का पेपर लीक करने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

उत्तर प्रदेश TET का पेपर लीक करने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी