Home Breaking News CBI ने फेसबुक से डेटा चोरी करने के आरोप में Cambridge Analytica...

CBI ने फेसबुक से डेटा चोरी करने के आरोप में Cambridge Analytica के खिलाफ दर्ज किया केस

केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने UK की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica) के खिलाफ केस दर्ज किया है. 5.62 लाख भारतीय फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है. CBI ने इसी मामले में UK की एक और कंपनी ग्लोबल साइंस रिसर्च के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फेसबुक-कैंब्रिज एनालिटिका डेटा चोरी मामले की जांच CBI करेगी.CBI ने फेसबुक से डेटा चोरी करने के आरोप में Cambridge Analytica के खिलाफ दर्ज किया केसबताते चलें कि मार्च 2018 में कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म ने कैंब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारियों, सहयोगियों और दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया था कि फर्म ने 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की अनुमति के बगैर उनकी फेसबुक प्रोफाइल से निजी जानकारी जुटाई थी.

Must Read

CBI ने फेसबुक से डेटा चोरी करने के आरोप में Cambridge Analytica के खिलाफ दर्ज किया केस