Home Breaking News अंपायर्स कॉल यानी झगड़े की जड़ का हो सकता है खात्मा, ICC...

अंपायर्स कॉल यानी झगड़े की जड़ का हो सकता है खात्मा, ICC क्रिकेट कमेटी करेगी बैठक

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह के आखिर में यहां होने वाली बैठक में विवादित अंपायर्स कॉल पर चर्चा की जाएगी जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है। माना जा रहा है कि एक ऐसा नियम बनाया जा सकता है, जिसमें अंपायर्स कॉल को उस तरह से प्रयोग किया जाए जब गेंद का कितना भी भाग स्टंप्स को छू रहा हो।अंपायर्स कॉल यानी झगड़े की जड़ का हो सकता है खात्मा, ICC क्रिकेट कमेटी करेगी बैठकआइसीसी क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को यहां होनी है और उसी दिन मुख्य कार्यकारी मनु साहनी के भविष्य पर भी चर्चा होगी। साहनी इस समय छुट्टी पर हैं। आंतरिक जांच में कथित तौर पर पाया गया कि कर्मचारियों के प्रति उनका रवैया कठोर था। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह के आखिर में त्रैमासिक बैठक होनी है। उससे पहले अंपायर्स कॉल पर भी बात की जाएगी। मुख्य कार्यकारियों की भी बैठक होनी है।

Must Read

अंपायर्स कॉल यानी झगड़े की जड़ का हो सकता है खात्मा, ICC क्रिकेट कमेटी करेगी बैठक