Home Breaking News 45 नहीं, अब 35 दिन में पूरी होगी सीबीएसई परीक्षा : संयम...

45 नहीं, अब 35 दिन में पूरी होगी सीबीएसई परीक्षा : संयम भारद्वाज

कांफडेरेशन आफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स और मेरठ स्कूल सहोदय काम्प्लेक्स की ओर से बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि इस साल सीबीएसई मूल्यांकन में जीरो एरर पालिसी को सख्ती से लागू करने जा रही है। 45 नहीं, अब 35 दिन में पूरी होगी सीबीएसई परीक्षा : संयम भारद्वाजइस साल मूल्यांकन के लिए एक ओर जहां शिक्षकों का पारिश्रमिक भी बढ़ाया जा रहा है, वहीं हर एक गलती पर संबंधित शिक्षक ही जिम्मेदार होंगे। गलती मिलने पर पारिश्रमिक भी काटा जाएगा। यह व्यवस्था वेरीफिकेशन आफ मा‌र्क्स को न्यूनतम या पूरी तरह से समाप्त करने के लिए की जा रही है। 45 नहीं, अब 35 दिन में पूरी होगी सीबीएसई परीक्षा : संयम भारद्वाजपिछले साल मूल्यांकन में कई गलतियां मिलने से सीबीएसई को विरोध झेलना पड़ा था। कार्यक्रम में नोएडा रीजन के आरओ मनीष अग्रवाल और देहरादून आरओ रनबीर सिंह भी उपस्थित रहे, जबकि संयम भारद्वाज ने वर्चुअल उपस्थित रहते हुए चर्चा की।

Must Read

45 नहीं, अब 35 दिन में पूरी होगी सीबीएसई परीक्षा : संयम भारद्वाज