Home Breaking News CCSU : 1 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे स्पेशल बैक परीक्षा...

CCSU : 1 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे स्पेशल बैक परीक्षा के फॉर्म, जानिए परीक्षा समिति की बैठक में विवि ने क्या निर्णय लिए

CCSU : 1 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे स्पेशल बैक परीक्षा के फॉर्म, जानिए परीक्षा समिति की बैठक में विवि ने क्या निर्णय लिए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCS University) में कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता मे परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ।
whatsapp gif

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCS University) में कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता मे परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ। इस दौरान तय हुआ कि वे छात्र भी स्पेशल बैक परीक्षा का फाॅर्म भर सकेंगे जो अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं। वहीं बीएड के आंतरिक अंकों को लेकर भी चर्चा की गई। 

बैठक में तय हुआ कि यूजी, पीजी के विद्यार्थी स्पेशल बैक परीक्षा के परीक्षा के फॉर्म 1 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे। इसके लिए विवि की वेबसाइट पर लिंक जारी किया जाएगा। वहीं 1 साल अतिरिकत होने पर स्पेशल बैक परीक्षा का फॉर्म भरने वाले छात्रों को 5000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि 2 साल अतिरिकत होने पर स्पेशल बैक परीक्षा का फॉर्म भरने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये शुल्क देना होगा। 

devanant hospital

बैठक में फैसला हुआ कि जिन B.Ed महाविद्यालय के विद्यार्थियों ( वर्ष 2019 एवं 2020) के आंतरिक अंक अपलोड करने से रह गए थे उन महाविद्यालय को B.Ed के आंतरिक अंग अपलोड करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा  स्पेशल चिकित्सा समेत सभी प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा ना होने के कारण छात्रों को औसत अंक में 15 अंक जोड़ते हुए प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक दिए जाएंगे। इसके साथ ही तय हुआ कि मूल्यांकन केंद्रों पर अब परीक्षकों को रोजाना 100 की जगह 150 कॉपी का मूल्यांकन करना होगा।

advt

बैठक में रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़ के एमबीबीएस थर्ड पार्ट वन का रिजल्ट जारी करने का भी निर्णय लिया गया। हालांकि तय हुआ कि एमबीबीएस थर्ड पार्ट वन अवॉर्ड लिस्ट में ओवर राइटिंग के कारण 8 छात्रों का रिजल्ट रोका जाएगा। इन सभी के रिजल्ट के लिए कमेटी गठित होगी जो मूल्यांकन व अन्य बिंदुओं पर फैसला लेगी। 

पंजाब

बैठक में प्रोफेसर वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, सहायक कुलसचिव कमल कृष्णा, प्रोफेसर नवीनचंद्र लोहानी, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रोफेसर हरे कृष्णा प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर एसएस गौरव डॉक्टर अंजली मित्तल डॉ मुकेश कुमार जैन, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ortho

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

CCSU : 1 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे स्पेशल बैक परीक्षा के फॉर्म, जानिए परीक्षा समिति की बैठक में विवि ने क्या निर्णय लिए
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

CCSU : 1 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे स्पेशल बैक परीक्षा के फॉर्म, जानिए परीक्षा समिति की बैठक में विवि ने क्या निर्णय लिए