Home Breaking News यूएस(अमरीका) स्टडी में दावा: भारत में कोरोना से हुई करीब 50 लाख...

यूएस(अमरीका) स्टडी में दावा: भारत में कोरोना से हुई करीब 50 लाख मौतें, देश के बंटवारे के बाद यह सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है

भारत में आजादी के बाद कोरोना सबसे बड़ी त्रासदी, अमेरिकी रिपोर्ट का दावा महामारी से देश में हुईं 50 लाख मौतें

पिछले 17 महीनों में भारत में कोरोना से करीब 50 लाख मौतें हुई हैं। यह अनुमान एक अमेरिकी संस्था के अध्ययन में व्यक्त किया गया है। संगठन ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के आंकड़े जुटाए हैं। उनके मुताबिक, भारत की आजादी और बंटवारे के बाद कोरोना से पैदा हुई स्थिति सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है। इस स्टडी में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बताया गया है, जो संक्रमण की एक नई लहर ला सकता है.

वाशिंगटन के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने इस अध्ययन को सीरोलॉजिकल स्टडीज, हाउस होल्ड सर्वे, राज्य स्तर पर नागरिक निकायों के आधिकारिक डेटा और अंतरराष्ट्रीय आकलन पर आधारित किया है। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में भारत में मौतों के तीन अनुमान दिए गए हैं. सभी में मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों (4.18 लाख) से कई गुना ज्यादा बताई जा रही है।

मौतों के तीन अनुमान

  1. सबसे कम मौतों के अनुमान में भी यह संख्या 34 लाख है। इसे 7 राज्यों से लिए गए रजिस्ट्रेशन के आधार पर तैयार किया गया है.
  2. दूसरी गणना में आयु विशिष्ट संक्रमण मृत्यु दर (आईएफआर) का अंतरराष्ट्रीय अनुमान लागू किया गया है। इस हिसाब से मरने वालों की संख्या करीब 40 लाख है।
  3. तीसरा अनुमान उपभोक्ता पिरामिड घरेलू सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें 49 लाख मौतों की बात कही गई है।
  4. अभिषेक आनंद, जस्टिन सैंडफर और अरविंद सुब्रमण्यम द्वारा लिखित रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा-आधारित अनुमानों को समझना और उनसे जुड़ना महत्वपूर्ण है। यह अभी के लिए नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी गिना जाएगा। अरविंद सुब्रमण्यम भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सर्वे और अनुमान के आधार पर कोरोना से मरने वालों की संख्या बताना भी गलत हो सकता है.

पहली लहर सोच से ज्यादा खतरनाक थी
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक की पहली लहर के दौरान भारत ने त्रासदी का ठीक से अनुमान नहीं लगाया था। इस विफलता ने एक भयानक दूसरी लहर पैदा की। इसके अनुसार, पहली लहर जितनी सोची गई थी, उससे कहीं ज्यादा घातक थी। पहली लहर में ही करीब 20 लाख लोग मारे गए होंगे।

मौतों पर यह नया अध्ययन ऐसे समय में आया है जब भारत में पहली बार मिले डेल्टा वेरिएंट ने कई पश्चिमी देशों को हिला कर रख दिया है। अमेरिका में ज्यादातर कोरोना के मामले डेल्टा वेरियंट में ही मिल रहे हैं। इनमें से कई तो बिना टीकाकरण के भी हैं। यहां पिछले 7 दिनों में नए मामलों में 66% की वृद्धि हुई है।

भारत में अब तक कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं
भारत में अब तक कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं. दूसरी लहर पहली से ज्यादा घातक साबित हुई। इस दौरान दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आए। पहली लहर का चरम 16 सितंबर 2020 को हुआ था। उस दिन देश में कुल 97,860 मामले आए थे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 83 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है. दूसरी लहर 6 मई 2021 को चरम पर थी। उस दिन देश भर में 4,14,280 नए मामले सामने आए। देशभर में अब तक 2.34 लाख मौतें हो चुकी हैं। अभी यह संख्या 4.18 लाख है।

तीसरी लहर का डर बना रहता है
देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इसके कमजोर होने से केंद्र सरकार ने तीसरी लहर का खतरा जताया है। एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीसरी लहर अगस्त में आएगी। इसमें कहा गया है कि तीसरी लहर का शिखर सितंबर में आएगा। यह दूसरी लहर की चोटी का दोगुना या 1.7 गुना होगा।

यूएस(अमरीका) स्टडी में दावा: भारत में कोरोना से हुई करीब 50 लाख मौतें, देश के बंटवारे के बाद यह सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

यूएस(अमरीका) स्टडी में दावा: भारत में कोरोना से हुई करीब 50 लाख मौतें, देश के बंटवारे के बाद यह सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है