Home Breaking News सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का किया ऐलान, ये हैं...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का किया ऐलान, ये हैं मुख्य बिंदु

yogi adityanath

Population control Policy 2021-30 in UP:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विश्व जनसंख्या दिवस (world population day) के मौके पर जनसंख्या नीति 2021-30 का ऐलान कर दिया है। राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-2021 का ड्राफ्ट तैयार किया है। जिसमें बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिये इस ड्राफ्ट में कई प्रस्ताव रखे  गए हैं। सीएम योगी के साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। जानकारी हो कि सीएम ने कहा था कि बढ़ती जनसंख्या तरक्की में बाधा है।

दुनिया में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई गई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई नीति जारी करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि, जनसंख्या नियंत्रण के लिये जागरुकता जरूरी है। कई दशकों से बढ़ती आबादी पर चर्चा हो रही थी। सीएम ने कहा कि, नई नीति में समाज के सभी तबकों का ध्यान रखा गया है। इससे सभी के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि, जनसंख्या नियंत्रण के लिये और प्रयास जरूरी हैं।

ये है ड्राफ्ट में

 इस ड्राफ्ट के मुताबिक, 2 से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। वह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और न ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा। आयोग ने 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी है।

दो बच्चों की नीति को बढ़ावा

दरअसल, ये कानून राज्य में दो बच्चों की पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन करता है। इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति का राशन कार्ड चार सदस्यों तक सीमित होगा और वह किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा। कानून लागू होने के सालभर के भीतर सभी सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय निकाय चुनाव में चुन हए जनप्रतिनिधियों को एक शपथपत्र देना होगा कि वो नियम का उल्लंघन नहीं करेंगे। शपथपत्र देने के बाद अगर वह तीसरा बच्चा पैदा करते हैं तो ड्राफ्ट में सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन रोकने और बर्खास्त करने तक की सिफारिश की गई है। हालांकि तीसरे बच्चे को गोद लेने पर रोक नहीं है।

दो या कम बच्चों वाले अभिभावक को कई सुविधाएं

अधिकतम दो बच्चों की पॉलिसी का पालन करने वाले और स्वैच्छिक नसबंदी करवाने वाले अभिभावकों को सरकार खास सुविधाएं देगी। ऐसे सरकारी कर्मचारियों को दो एक्स्ट्रा सैलेरी इंक्रीमेंट, प्रमोशन 12 महीने का मातृत्व या पितृत्व अवकाश, जीवनसाथी को बीमा कवरेज, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एंप्लायर कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं मिलेगी। वहीं जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है, ड्राफ्ट में उन्हें पानी, बिजली, होम टैक्स, होम लोन जैसी कई सुविधाएं देने का प्रस्ताव है।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का किया ऐलान, ये हैं मुख्य बिंदु
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नीति 2021-30 का किया ऐलान, ये हैं मुख्य बिंदु